बीते 16 जनवरी को एक पड़ोसी ने पड़ोस मे रह रहे परिवार पर चाकू से हमला कर दिया, और भीड़ तमाशा देखती रही. खबर की माने तो पति – पत्नी की मौत हो गई.
दिल्ली के ख्याला में मौहम्मद आजाद ने पड़ोस में रहने वाले वीरू, पत्नी सुनीता और बेटे आकाश पर चाकू से हमला कर दिया। सुनीता की हमले में मौत हो गयी, वीरू और आकाश की हालात सीरीयस है। हमले के समय काफी लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की और आरोपी आजाद फ़रार हो गया। pic.twitter.com/tku0BrdrpY