रोहित की पत्नी अपूर्वा जो की बार-बार बयान बदल रही थी, CCTV के फ़ुटेज को खंगालने से मिले कड़िओं के बाद अपराध स्वीकार किया.
रोहित जो कि यूपी के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी के पुत्र थे. 16 मार्च को संदिगध अवस्था में अपने कमरे में मृत पाए गए.
जाँच के दौरान घर के सहायाको ने बताया था कि पत्नी अपूर्वा 2:30 बजे रात तक टेलीविजन पर क्राइम सिरियल देखने की बात बताई थी. पर CCTV फ़ुटेज में अपूर्वा आधी रात को ही छत पर जाती दिखी.
सूत्रो के मुताबिक रोहित 12 अप्रैल को वोट डालने के लिए काठगोदाम गए थे और 15 अप्रैल को वापस लौटे थे.
रोहित की माँ ने भी पति – पत्नी के संबंध सही नहीं होने की बात बतायी. बताया कि शादी के बाद से ही दोनों मे झगड़े होते रहते थे. जाँच के दौरान पुलिस ने पाया कि दोनों पति-पत्नी अलग अलग कमरे में रहते थे.
बीते शनिवार को पुलिस ने लगभाग 8 घंटे तक अपूर्वा से पूछताछ की थी. अब पूरे सबूत मिल जाने के बाद पुलिस ने अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, अपूर्वा ने स्वीकार किया कि वो रोहित के शराब पीने की लत से परेशान थी, और अखिर में ऐसा कदम उठा लिया. पुलिस ने CCTV फ़ुटेज में भी पाया कि रोहित जब 15 अप्रैल को घर लौटा था तो शराब के नशे में था.