Mens Planet News

उत्तर प्रदेश : पत्नी ने पति को काला होने के कारन पेट्रोल डालकर जलाया

Patni ne pati ko jalaya

सोमवार सुबह, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक पत्नी ने अपने हीं पति को जला कर मार डाला.

घटना सुबह लगभाग 5:30 बजे की है जब पति सत्यवीर सिंह सोया हुआ था, जब पत्नी प्रेमश्री ने सोए हुए पति पर पेट्रोल डाल कर जिंदा हीं जला दिया.

घटना के बाद सत्यवीर की चीख सुनकर परिवार वाले घटना स्थल पर पहुंच तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. भर्ती कराने के कुछ समय बाद ही सत्यवीर की मौत हो गई.

ग्यात हो कि सत्यवीर की शादी, 2 साल पहले ही प्रेमश्री से हुई थी. इनका 5 माह का एक बच्चा भी है. प्रेमश्री की उम्र करीब 22 साल बतायी जा रही है.

पुलिस ने शुरुआत में IPC 307 का केस दर्ज किया था, परंतु सत्यवीर के देहांत के बाद IPC धारा 302 में बदल दिया. पत्नी प्रेमश्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पति को जलाते समय प्रेमश्री के पैर में भी आग लग गयी थी. परिजनों के मुताबिक प्रेमश्री, अपने पति के काले होने से खुश नहीं थी. साथ हीं परिजनों ने कहा कि, प्रेमश्री ऐसा कर देगी इसका अंदेशा किसी को भी नहीं थी.

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More