शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि राम मंदिर तभी बनेगा जब बनना शुरू होगा और बनने मे समय लगेगा. साथ हीं कहा मंदिर सिर्फ राम जन्म भूमि पर हीं बनेगा.
कुंभ मेले में चल रहे परम धर्म संसद में शंकराचार्य ने बसंत पंचमी से अयोध्या के लिए जाने का और 21 फरवरी को अयोध्या में आधारशिला रख राम मंदिर निर्माण के प्रारंभ का ऐलान किया.
श्री शंकराचार्य ने कहा कि हमारे धर्म में, मूर्ति मिट्टी, लकड़ी या अष्टधातु से बने होते है, इसमे समय लगता है, साथ ही बताया कि यहाँ विशाल मंदिर बनाया जाएगा और हिंदू के लिए वेटीकन सिटी जैसा होगा.