मीडिया सूत्रों द्वारा, विजय माल्या जो कि बैंको से लिए कर्ज की रकम वापस ना कर पाने की स्थिति में ब्रिटेन रह रहे, और माल्या के भारत वापस नहीं आने के कारन भगोड़ा घोषित किया गया. माल्या ने आरोप लगाया कि उधार से कहीं ज्यादा की संपत्ति डैबट रिकवरी ट्रिब्यूनल (डीआरटी) ने जब्त किया है जिसकी अनुमानित राशि 13,000 करोड़ से ज्यादा है, जबकी अगर बैंक की भी बात माने तो उधार की रकम और इंटरेस्ट को मिलाने पर 9,000 करोड़ का उधार बनता है.
The DRT Recovery Officer recently attaches my Group assets worth over 13,000 crores in India on behalf of the Consortium of Banks. Yet the narrative is that I ran away with the claimed amount of 9000 crores causing loss to the Public Sector Banks. Where is Justice or fair play ?
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) February 1, 2019
माल्या ने कहा कि ज्यादा की रिकवरी के बाद भी भगोड़ा बोला जा रहा है और सरकार वकीलों और अन्य लोगों पर अभी भी खर्च किए जा रही है.
https://twitter.com/TheVijayMallya/status/1091191112507756550?s=19