असम – विरोध रोकने के लिए, 3 वर्षिय मासूम से ठंड में काला स्वेटर उतरवाए

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के बिस्वनाथ जिले के 29 जनवरी को हो रहे कार्यक्रम में एक 3 वर्षीय बच्चे से सुरक्षाकर्मियों ने काले जैकेट उतरवाए. ऐसा माना जाता है कि काला विरोध का प्रतीक है और विरोध को रोकने के लिए इस कड़ाके की ठंड में मासूम का जैकेट उतरवा दिया.

मामले की विडियो सामने सामने आने के बाद, मुख्यमंत्री ने असम DGP को मामले की जाँच का आदेश दिया.

ऐसा माना जा रहा है कि, सतर्कता के नाते सुरक्षाकर्मीयो को ऐसा करना पड़ा क्यूँकि, नागरिकता संशोधन बिल को लेकर राज्य में सरकार के फैसले का विरोध किया जा रहा है.

Related posts

Women are misusing Section 498a of IPC, roping family members and distant relatives: MP High Court

Misuse Of provisions of Section 498A IPC Unleashed Legal Terrorism: Calcutta High Court

Bihar Girl used to cut-off electricity supply of village to meet boyfriend

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More