मीडिया सूत्रों द्वारा, विजय माल्या जो कि बैंको से लिए कर्ज की रकम वापस ना कर पाने की स्थिति में ब्रिटेन रह रहे, और माल्या के भारत वापस नहीं आने के कारन भगोड़ा घोषित किया गया. माल्या ने आरोप लगाया कि उधार से कहीं ज्यादा की संपत्ति डैबट रिकवरी ट्रिब्यूनल (डीआरटी) ने जब्त किया है जिसकी अनुमानित राशि 13,000 करोड़ से ज्यादा है, जबकी अगर बैंक की भी बात माने तो उधार की रकम और इंटरेस्ट को मिलाने पर 9,000 करोड़ का उधार बनता है.
माल्या ने कहा कि ज्यादा की रिकवरी के बाद भी भगोड़ा बोला जा रहा है और सरकार वकीलों और अन्य लोगों पर अभी भी खर्च किए जा रही है.
विजय माल्या ने सवाल किया कि, ज्यादा की संपत्ति जब्त करने के बाद अब कौन सा केस रह जाता है, कौन सा बैंक घाटे में रहता है.आगे सवाल किया कि, न्याय कहाँ है, अब क्यूँ भगोड़ा कहा जा रहा?
माल्या ने यह भी आरोप लगाया कि, बैंको नए इंग्लैंड में अपने वकीलों को खुली छूट दे रखी है, जिसमे आम लोगों का ही पैसा खर्च किया जा रहा है.
https://twitter.com/TheVijayMallya/status/1091191112507756550?s=19
https://twitter.com/TheVijayMallya/status/1091191112507756550?s=19