चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी महासचिव का पद दिया और उत्तर प्रदेश का कमान सौंपा गया है जो की प्रियंका फरवरी महीने से जिम्मेदारी संभालेंगी.
यह प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए पहला बड़ा ऐलान है जब वो पहली बार राजनीति में आने वाली है. वहीं कांग्रेस ने के सी वेणुगोपाल को संगठन महासचिव का पदभार दिया है जो की पहले कर्नाटक प्रभारी थे.
इस बड़ी फेर बदल पर संबित पात्रा ने कहा, की कांग्रेस प्रियंका पर दाँव खेल रही जबकि कांग्रेस सारे राज्यों से नकार दी गयी है.
प्रियंका को कांग्रेस मे बड़ी पोस्ट देने पर, संगठन के कार्यकर्ताओं ने खुले तौर पर स्वागत किया और इस फैसले से अगामी चुनाव में बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद जता रहे.