
Reading Time: < 1 minute
आरोप है कि, लड़के ने बैंक में खुलवाने के लिए साथ जा रही पीड़िता को रास्ते में I Love You बोला और छेड़छाड़ भी की.
गुरुवार, बाराबंकी में एक लड़के को प्यार का इज़हार करना महंगा पड़ा. तहरीर के अनुसार लड़का, लड़की को खाता खुलवाने बैंक ले जा रहा था, और रास्ते में I Love You बोला साथ ही छेड़खानी भी की.
सूत्रो के अनुसार, लड़की ने लौट कर परिवार को घटना बताया. तत्पश्चात लड़की की माँ ने पुलिस में तहरीर दी. पीड़िता के माँ की तहरीर के मुताबिक, युवक बीमा एजेंट है.
तहरीर के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जाँच कर रही है.