
Reading Time: < 1 minute
BCCI ने हार्दिक पांड्या और के राहुल द्वारा महिलाओं पर अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी के मामले में, 20-20 लाख का जुर्माना लगाया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हार्दिक पांड्या और के एल राहुल को जुर्माने की रकम भरने के लिए 4 हफते का समय सीमा दी है.
जुर्माने की रकम से 1-1 लाख रुपये, शहीद हुए सुरक्षा बल के परिवारों को दिया जाएगा और बची हुई रकम को दृष्टिबाधित लोगों के क्रिकेट एसोसिएशन फंड में डाला जाएगा.
ग्यात हो कि, दोनों खिलाड़ियों ने एक शो में, अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसमे की इन्हें कुछ समय के लिए आस्थायी तौर पर खेल में प्रतिबंध भी लगा था. जिसकी बाद में दोनों खिलाड़ीओ ने माफी भी मांगी थी.
BCCI ने 4 सप्ताह में जुर्माने की रकम नहीं चूकता करने की स्थिति में, इनके मैच फीस से रकम वसूली की भी बात कही.