
Reading Time: < 1 minute
नई दिल्ली, कल रात चल रहे आंधी से सिग्नेचर ब्रिज के तार टूटने से, एक बाईक चालक की मौत हो गई.
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार की रात करीब 11 बजे, 25 वर्षीय युवक प्रणव अपने अपने काम से ब्रिज के रास्ते घर लौट रहा था, वहीं ब्रिज पर तार टूटकर प्रणव के सीने में घुस गयी.
प्रणव का खून से सना शरीर ब्रिज पर ही डिवाइडर के बीच पड़ा मिला. पुलिस ने शव को जीटीबी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया था, बाद में बाईक के पेपर से पहचान होने पर, शव को परिजनों को सौंप दिया.
प्रणव सोनिया विहार का निवासी था, और परिवार में माँ, पिता, पत्नी, भाई और दो बहनें हैं. प्रणव की शादी दो वर्ष पूर्व ही हुई थी.