गुरुवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभीभाषण पर चर्चा के पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा राफेल पर किए सवालों का जवाब देते हुए पीएम ने कहा कि, कांग्रेस राफेल सौदा नहीं चाहती, अगर सौदा रद्द होता है तो इससे किसको फायदा और वायुसेना को कमजोर करने वाला कदम बताया.
पीएम मोदी ने याद दिलाया कि सौदे से सम्बंधित सारे प्रश्नों के उत्तर रक्षा मंत्री पहले हीं संसद में दे चुकी हैं.
चर्चा में हीं मोदी ने कहा, कांग्रेस की सरकार में सेना के पास हथियार नहीं थे, वो निहत्थे थे, बताया कि सेना के पास जूते तक नहीं थे.
खड़गे ने कहा कि, सरकार ने SC मे सौदे के विषय में गलत बताया और अब सरकार अपने विपक्षी दलों पर दबाब बनाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही.