ममता बनर्जी कल रात से धरने पर, CBI के अधिकारियों को पुलिस ने अरेस्ट कर छोड़ा

घटना कल शाम की है, जब कुछ CBI के कर्मचारि अचानक कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के आवास पर पहुँच गए.

मिडिया सूत्रों की माने तो, मैं 40 के करीब CBI ऑफिसर गए थे, और जब पुलिस ने पूछ ताछ की तो उन्हे कुछ शंका हुई, और डिटेन कर थोरि देर में हीं छोर दिया. बंगाल सरकार ने दावा किया है कि, राज्य सरकार को इस तरह की करवाई की कोई सूचना नहीं थी. ऐसी करवाई बिना राज्य सरकार को बताए नहीं की जा सकती है. CBI सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई कल होनी है, जिसपर पब्लिक प्रोसेक्यूटर का कहना थी कि सुनवाई जल्द हो, और कमिश्नर राजीव कुमार पर दस्तावेजों को नष्ट करने का भी आरोप लगाया. जिसपर CJI ने कहा अगर कोई साक्ष्य है तो कड़ी करवाई होगी और अभी होगी, पर याचिका में कोई सबूत नहीं लगए हैं तो हम इसे कल देखते हैं. मामला इस तक आ गया कि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राजीव कुमार के साथ धारणा पर बैठना पड़ा.

घटना के बाद सारे विपक्षी दलों ने ममता बनर्जी के साथ CBI के कारवाई का विरोध किया है.

Related posts

Hisar: Father died, Mother got married, the relative made children beg

प्यार धोखा और झूठे रेप केस में लील गई एक और जान : दिल्ली

मतदान देने के बाद हसीन जहां ने किया ससुराल में हाई वोल्टेज ड्रामा