चचेरे भाई के साथ अवैध संबंध में, शादी के चौथे दिन पति का कत्ल किया

Mother Killed her Son

Mother Killed her Son

हैदरनगर, मुजफ्फरनगर में बड़ा हीं सनसनीखेज मामला सामने आया जब कातिल भाई ने खुद हीं अपना गुनाह कबूल कर लिया. इस सनसनीखेज घटना में कातिल पत्नी का भी कत्ल पत्नी के चचेरे भाई ने कर दिया.

सूत्रों के मुताबिक, हैदरनगर निवाशी शिवानी की शादी 28 फरवरी को मेरठ के समसपुर निवासी शैलेन्द्र उर्फ हैप्पी से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई जिसमे की दोनों पक्षों के परिवार भी शामिल थे.

शिवानी के अपने चचेरे भाई अनुज से अवैध प्रेम संबंध थे, जिसे कि एक असामाजिक रिश्ता भी कहा जा सकता है. शिवानी इस असामाजिक रिश्ते के वजह से अपने शादी से खुश नहीं थी.

पति शैलेन्द्र शादी के 4 दिन बाद, 4 मार्च को अपने भाई मनीष के साथ शिवानी से मिलने के लिए हैदरनगर गया. वापसी के दौरान हैदरनगर के स्टैंड पर हीं कुछ अज्ञात लोगो ने शैलेन्द्र के सिर में देशी कट्टे से गोली मार दी. इस घटना में भाई मनीष भी चोटिल हो गया.

इस घटना का खुलासा पुलिस ने बीते रविवार को किया और शिवानी के चचेरे भाई अनुज एवं कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. खुलासे के बाद रविवार की शाम को हीं सुमित ने घटना से आहत होकर शिवानी की गोली मार कर हत्या कर दी.

मीडिया सूत्रो के अनुसार, पुलिस ने शैलेन्द्र के हत्या के खुलाशे में शिवानी को फरार बताया था, जबकि उसी शाम शिवानी की हत्या हो गयी.

सुमित, शिवानी के बड़े चाचा का लड़का है, और हत्या करने के बाद थाने में जाकर आत्म समर्पण कर अपने गुनाह कबूल कर लिया. शिवानी का पूरा परिवार इस अवैध संबंध और शैलेन्द्र की हत्या से शर्मिन्दगी महसूस कर रहे थे.

शैलेन्द्र की माँ जो कि अपना पति पहले ही खो चुकी हैं, अब अपने बेटे की हत्या का सदमा बर्दास्त ना कर पाई और उन्हे दिल का दौरा आ गया जिसका की मेरठ के अस्पताल में इलाज हो रहा है.

Related posts

Father died, Mother got married, the relative made children beg | mensplanetnews.in

Hisar: Father died, Mother got married, the relative made children beg

Harpreet Singh alias Harry

प्यार धोखा और झूठे रेप केस में लील गई एक और जान : दिल्ली

Hasin Jahan Representational Image

मतदान देने के बाद हसीन जहां ने किया ससुराल में हाई वोल्टेज ड्रामा