खजूरी खास इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी से परेशान होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

नई दिल्ली।खजूरी खास इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी से परेशान होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

मृतक की पहचान नवरंग सिंह (29) के रूप में हुई है। पुलिस को घटनास्थल से डेढ़ पेज का एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने अपनी पत्नी द्वारा परेशान करने का जिक्र कर रखा है। नोट में यह भी लिखा है कि उसकी पत्नी को उसकी प्रॉपर्टी से मतलब था न की उससे। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
नवरंग सिंह परिवार के साथ ए-69, गली नंबर-1, श्रीराम कॉलोनी खजूरी में रहता था। परिवार में पिता अमूल सिंह, पत्नी रेखा और 6 माह की एक बेटी है। वह प्राइवेट कंपनी में काम करता था। परिजनों ने बताया कि करीब 6 साल पहले उसकी शादी लोनी निवासी रेखा से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा होने लगा था। करीब 1 साल बाद रेखा अपने मायके चली गई। वहां से उसने उस पर दहेज का केस भी कर दिया। फिलहाल उनके केस की सुनवाई कड़कड़डूमा कोर्ट में चल रही है। सोमवार को वह घर में अकेला था। इसी बीच शाम करीब 4 बजे परिजन घर लौटे तो उन्होंने देखा कि नवरंग पंखे के सहारे झूल रहा है। परिजनों ने उसे तुरंत नीचे उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उसकी पत्नी मायके में रह रही है। पुलिस नवरंग के ससुराल वालों और उसके परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

Related posts

Father died, Mother got married, the relative made children beg | mensplanetnews.in

Hisar: Father died, Mother got married, the relative made children beg

Harpreet Singh alias Harry

प्यार धोखा और झूठे रेप केस में लील गई एक और जान : दिल्ली

Hasin Jahan Representational Image

मतदान देने के बाद हसीन जहां ने किया ससुराल में हाई वोल्टेज ड्रामा